नई दिल्ली, संसद के मॉनसून सत्र की कार्यवाही सोमवार को शुरू हुई, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्रवाई को भी कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया. पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद संसद का यह पहला सत्र है, जिसमें विपक्ष सरकार से जवाब चाह रहा है, इस कारण सत्र के दौरान लगातार हंगामे के आसार बने हुए हैं.
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित हो गई. सभापति जगदीप धनखड़ ने हंगामें को देखते हुए उच्च सदन की कार्रवाई दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की. संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही है. लोकसभा में विपक्षी सांसद ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार से जवाब की मांग करते हुए ‘पीएम मोदी जवाब दो…’ जैसे नारे लगा रहे थे. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने सभी से शांति बनाए रखने और सदन को चलने देने की अपील की. इसी के साथ स्पीकर ने साफ किया कि सरकार सभी प्रश्नों का जवाब देने के लिए तैयार है, लेकिन प्रश्नकाल में हंगामा ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, कि सदन नियमों और प्रक्रिया से चलता है.
हंगामा थमता नहीं देख स्पीकार ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घाषणा कर दी.
इसके बाद 12 बजे पुन: लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने फिर हंगामा शुरु कर दिया। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
राज्यसभा में खड़गे ने उठाए सवाल :
उधर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले और फिर भारत-पाक सीजफायर को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार किए जा रहे दावे पर सवाल किए. उन्होंने कहा, कि पहलगाम हमले के आतंकी न तो अब तक पकड़े गए हैं और न ही मारे गए, वहीं डोनाल्ड ट्रंप कह रहे हैं कि जंग उन्होंने रुकवाई और सरकार हमें कुछ बता नहीं रही. उच्च सदन में इस विषय पर चर्चा की मांग की गई थी, जिस पर उचित समय पर बहस कराने की बात सदन में कही गई, इस पर विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
नॉमिनेटेड सदस्यों को दिलाई गई शपथ :
उच्च सदन में नॉमिनेटेड डॉक्टर मीनाक्षी जैन, सी सदानंद मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला को सदस्यता की शपथ दिलाई गई. प्रारंभ में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नॉमिनेटेड सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाई. दोनों सदनों में पहलगाम घटना पर जताया शोक.
संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में पहलगाम आतंकी हमले पर शोक व्यक्त :
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इस घटना ने न सिर्फ देश बल्कि वैश्विक चेतना को गहरा आघात पहुंचाया है. इस घटना में जान गंवाने वालों के प्रति यह सभा गहरा शोक व्यक्त करती है.
संकलन: श्री कालीदास मुर्मू, संपादक, आदिवासी परिचर्चा।
0 Comments