नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के शुरुआत में ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक दिए गए इस्तीफे के बाद दो सवाल देशभर में उठ रहे हैं, कि भारत को अगला उपराष्ट्रपति कब मिलेगा? और कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति? वैसे देश को कब उपराष्ट्रपति मिलेगा इस सवाल पर चुनाव आयोग की ओर से अहम जानकारी सामने आ गई है, लेकिन कौन होगा यह तय होना अभी बाकी है.
चुनाव आयोग ने इस्तीफे के एक दिन बाद ही स्पष्ट कर दिया कि उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है, और जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया जाएगा. दरअसल चुनाव आयोग ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, कि हमने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. संसद के दोनों सदनों के सांसदों के निर्वाचक मंडल (इलेक्टोरल कॉलेज) का गठन किया जा रहा है। तैयारियां पूरी होने के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा.
इससे हटकर देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा इसे लेकर भी कयासों का बाजार गर्म हो चुका है. महज दो दिनों में ही अनेक नामों को सुर्खियों में लाया जा चुका है. इन नामों में जहां राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है, वहीं राजनाथ सिंह को भी उपराष्ट्रपति बनाने की बातें जोर पकड़ रही हैं. वैसे यहां बता दें कि एनडीए खासकर भाजपा जिसे चाहेगी उस नाम पर मोहर लगवाने में वह समर्थ भी है, ऐसे में इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि कोई ऐसा चेहरा अचानक सामने लाया जाए जिसकी किसी ने उम्मीद भी न की हो.
धनखड़ का इस्तीफा और खाली पद :
बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अचानक इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया, हालांकि विपक्षी दलों ने इसे लेकर सवाल भी उठाए हैं. उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था, मगर इस्तीफे से पद असमय खाली हो गया है।
चुनाव प्रक्रिया कैसी होती है?
भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के निर्वाचित व नामित सदस्यों द्वारा किया जाता है। चुनाव गुप्त मतदान और प्रोफोर्शनल रिप्रेजेंटेशन सिस्टम के तहत होता है. अंतत: चुनाव आयोग के इस ऐलान से स्पष्ट हो गया है कि भारत को जल्द ही नया उपराष्ट्रपति मिलने वाला है. अब सभी की नजरें चुनाव की तारीखों और संभावित उम्मीदवारों पर टिकी हैं.
0 Comments