पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा): झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में एक बेकाबू जंगली दंतैल हाथी ने मंगलवार की देर रात भीषण आतंक मचा दिया. देर रात नोवामुंडी और हाटगमहरिया इलाके में हाथी ने अलग-अलग स्थानों पर हमला कर छह लोगों की जान ले ली। मरने वालों में एक ही परिवार के चार सदस्य भी शामिल हैं. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम और भय का माहौल बन गया है. इस दर्दनाक घटना की पुष्टि चाईबासा के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर आदित्य नारायण ने की है.जानकारी के अनुसार यह नर हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है और बीते कई दिनों से आक्रामक व्यवहार कर रहा है. साल 2026 की शुरुआत से ही इस हाथी के हमलों में अब तक जिले में नौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार रात का हमला अब तक का सबसे भयावह माना जा रहा है. नोवामुंडी क्षेत्र में हाथी ने अचानक गांव में घुसकर घरों में सो रहे लोगों पर हमला कर दिया. एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत कुल छह लोगों की जान चली गई. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हाटगमहरिया इलाके में भी हाथी ने लोगों को घरों से घसीटकर मार डाला.
ग्रामीणों का कहना है कि हाथी दिन में जंगल के भीतर छिपा रहता है और अंधेरा होते ही गांव की ओर निकल आता है. रात के समय सोते हुए लोगों पर हमला कर वह भारी नुकसान पहुंचा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि झुंड से अलग होने या हार्मोनल बदलाव के कारण नर हाथी अत्यधिक आक्रामक हो जाता है. सारंडा और कोल्हान के घने जंगलों से हाथियों का आबादी वाले क्षेत्रों में आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार हालात बेहद गंभीर और खतरनाक हो गए हैं.
वन विभाग की टीमें लगातार हाथी को ट्रैक करने में जुटी हुई हैं. पश्चिम बंगाल से आई विशेष टीम भी जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है.थर्मल सेंसर से लैस ड्रोन की मदद ली जा रही है, ताकि हाथी की सटीक लोकेशन का पता लगाया जा सके. इसके बावजूद अभी तक हाथी को काबू में नहीं किया जा सका है. गांवों में हालात इतने भयावह हैं कि लोग रातभर जागकर समय गुजारने को मजबूर हैं और अपने ही घरों में खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने हाथी को शांत करने की रणनीति तैयार की है.बेकाबू दंतैल को ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी की जा रही है. देश के प्रमुख पशु संरक्षण केंद्रों में से एक वनतारा की विशेषज्ञ टीम से मदद मांगी गई है.
रिपोर्ट: कालीदास मुर्मू, जामशेदपुर।

0 Comments